खालिद चौधरी—
गाजियाबाद। रामचरित्रमानस लीला कमेटी प्रताप विहार की 2019 की रामलीला के मंचन के शुभारम्भ करने हेतु , भूमि पूजन का आयोजन किया गया । जिसमें लीला कमेटी के पदाधिकार व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति , मुख्य रूप से उपस्थित हुए । जिसने श्री मान्यवर लोगों के द्वारा बोला गया बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किए कि, रामचरितमानस के द्वारा जो रामलीला का मंचन किया जाता है इससे लोगों को बहुत ही कुछ सीखने को मिलते है। पुरषोत्तमराम के आदर्श, संस्कार और संयम से रहने की शिक्षा मिलती है । जो आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही जरूरी है। जो आज की पीढ़ी में कम या खत्म होती जा रही है ।उन को बताया जाए कि किस प्रकार श्रीराम ने अपने पिता की आज्ञा के अनुसार 14 वर्ष का वनवास काटा। ये पिता का वचन और परिवार के संस्कार की थी जो आज की पीढ़ी पीढ़ी में खत्म या कम होती जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन हर बार की तरह और अच्छा किया जाए जिससे रामचंद्र जी को आदर्श और संस्कार को अपने जीवन में अपनाया जाए ।जिसमे अध्यक्ष रामेश्वर यादव , वशिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कश्यप , महासचिव कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौधरी,उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, राजीव यादव, वी०के० शर्मा तथा संस्कार मंडल वार्ड नंबर के डॉक्टर पार्षद संतराम यादव, वीरपाल यादव, विजय भारती, राम अवतार यादव ,भारत शर्मा, जितेंद्र नागर ,राधे श्याम त्यागी, सुखीपाल यादव ,अवतार यादव, सुरेश प्रधान , उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव सदस्य महेंद्र यादव ,अखंड प्रताप सिंह, संजय राणा,पी०के०सिहं, संजय सिंह ,धर्मपाल , उदय प्रताप, नरेश शर्मा ,अमित चौहान ,संजय ठाकुर, सुरेंद्र दुबे,सुखवीर कश्यप, सुभाष भाटी ,आनंद गौतम, शशिकांत शर्मा, संजय चौधरी ,पुष्पेन्द्र गुप्ता, विनीता द्विवेदी ,राहुल ओझा,गजेंद्र ठाकुर, राजेश चन्द्रारावत जगसन यादव ,श्री संजय चौधरी,श्री आशू शर्मा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सब ने एक ही साथ बोला कि रामलीला असत्य पर सत्य का प्रतीक है ।
Comments
Post a Comment