राजेश भास्कर—
गाजियाबाद। स्पेशल टास्क फोर्स फील्ड यूनिट नोएडा एवं थाना साहिबाबाद पुलिस के चौकी प्रभारी सीमा प्रवेंद्र सिंह सिंह चौहान द्वारा 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश गिरफ्तार उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया।
एसटीएफ नोएडा यूनिट द्वारा थाना साहिबाबाद पुलिस के सहयोग से खजूरी पार्क के पूर्वी कोने से अभियुक्त धर्मराज सैनी उर्फ़ सुरेंद्र पुत्र दयानंद सैनी निवासी म0न0 4ए शांति नगर नियर थाना मॉडल टाउन जनपद पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सरोजनी नगर, जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0- 451/17 धारा 302 भादवि (शराब कारोबारी विनोद की हत्या में वांछित) में 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 05 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
Comments
Post a Comment