समीक्षा न्यूज—देवेन्द्र तौमर
नोएडा : विद्या नगर स्थित सैन्ट हुड कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने थर्ड दिल्ली एनसीआर कराटे कप -2019 की प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन अंतरराष्ट्रीय कराटे डू एसोसिएशन आफ इंडिया के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली में किया गया था । जिसमें प्रथम दिन सैंन्ट हुड कान्वेंट स्कूल के 6 वर्षीय अंश बंसल और 8 वर्षीय अंशिका सिन्हा ने गोल्ड मेडल जीता । दूसरे दिन साक्षी रावल ने 14 से 16 में 50 केजी में दो गोल्ड मेडल हासिल कर दिल्ली और एनसीआर में विजय प्राप्त की । कार्यक्रम में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय कराटे एसोसिएशन के निदेशक रजनीश जी ने सभी बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सैंट हुड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या आशा शर्मा एवं प्रबंधक संदीप शर्मा जी ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कराटे कोच शिवालिक जी को बेहतर प्रशिक्षण के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment