सलाम दिल से मोदी जो छप्पन इंच सीना दिखलाया है
दिल्ली में बैठे शिखण्डीयो से पीछा हमारा छुड़वाया है
नहीं भूल सकते हम मोदी जी सेना के उन जवानों को
जिन्हें चुडिया पहनकर दिल्ली ने दरबारों ने मरवाया है
कष्मीर हमारा होकर के भी नहीं हमारा लगता हमकों
शुक्रिया अदा मोदी जो धारा 370 को तुमने हटवाया है
बहुत डर डर कर जीने लगे थे हम हिन्द सीमाओं पर
अब जाकर के लगता हम चीतों का राजा शेर आया है
बस एक वादा इतना कर दो मोदी जिंदा नहीं छोड़ोगे
आतंकियों को कर के फंडिंग जिसने हमकों रुलाया है
बस अब लाल चौक पर भारत माँ की जय करवा दो
लाल किला छोड़ लाल चौक मोदी तिरँगा फहराया है
अब के लगता हमको मोदी जी 70 बरस बीत जाने पे
70 सालों की बेड़ी काटने कोई पटेल सरदार आया है
धर्मेंद्र शर्मा
Itbt dc com
लेह
Comments
Post a Comment