सी.सी.रोड और नालों का होगा निर्माण: तेजपाल राणा


गाजियाबाद। वार्ड 64 गरिमा गार्डन की सीमा पर एक 900 मीटर का कच्चा रास्ता (दगड़ा) जो पसोंडा और सिंकन्दरपुर गाँव को आपस मे जोड़ता है। उस पर हमेशा अति जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है। उसकी पैमाइश कराकर सी.सी.रोड ओर सी सी नालों का एस्टिमेट बजट लगभग 1.5 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार कराकर मा. मुख्यमंत्री जी के कोटे से कराया जाएगा!
तेजपाल सिंह राणा, निगम पार्षद, वार्ड64 गरिमा गार्डन, नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


Comments