रंगारंग कार्यक्रम व श्री कृष्ण की लीलाओ का किया भव्य चित्रण
गाजियाबाद।सेक्टर 23 संजय नगर स्थित शान्ति विहार कालोनी में जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ के निवासियों ने जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम में श्री कृष्ण की लीलाओं का चित्रण,कृष्ण सुदामा का मिलन,नित्य और छोटे छोटे बच्चो का नाच गाने,हाथी घोड़ा पालकी जय कनय्या लाल की आदि पस्तुत किये गए।जिनमे सभी ने खूब तालियां बजाई।कार्यक्रम के बाद आरती हुई और उसके बाद 15 फुट ऊँची मटकी फोड़ कर सबने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई।कार्यक्रम में मेधावी छात्रों और पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर सपा नेता संजीव चौधरी, दैनिक जनसागर टुडे के ब्यूरो प्रमुख उस्मान चौधरी, नेशनल प्रेस टाइम से एस के खान राशिद अली,विवेक वार्ष्णेय,शालिनी,रेणु,कुलदीप,के पी सिंह,संगीता, रिचा, शिव,अनुज, मुन्नू सिंह,कुसुमलता,विनीता,जुगेंद्र,भूषण,धर्मवीर आदि मौजूद रहे।और इन सभी ने अपना अपना महवपूर्ण योगदान दिया।
Comments
Post a Comment