शिलान्यास के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य ना होने पर किया प्रदर्शन


साहिबाबाद। शहीदनगर वार्ड 34 स्थित मेन टेलीफोन एक्सचेंज रोड जो बंगाली होटल तक आर सी सी नाली एवं आर सी सी सडक का निर्माण का टेंडर अवस्थापना निधि द्वारा पार्षद मो कल्लन के अथक प्रयास से हुआ। जिसका शिलान्यास मेयर श्रीमती आशा शर्मा, मो कल्लन ने किया। जो 4 महीना हो चुका लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ। जिससे लोगों का जीना मुहाल हो चुका है, बच्चों को स्कूल आने जाने मे परेशानी का सामना करना पडता है।
पार्षद मो कल्लन हज पर गए हुए है। लोगो की परेशानी एवं निगम की वेरुखी से विकास कार्य मे विलम्ब के कारण जनता आक्रोशीत हो प्रदर्शन किया एवं नगरनिगम के खिलाफ नारेवाजी की और मनमोहन झा गामा ने जे ई संजय गन्गवार से कई बार बात किया परंतु अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है।
प्रदर्शन करने वालो के साथ सपा विधानसभा साहिबाबाद कार्य कारी अध्यक्ष मनमोहन झा गामा, मिडिया प्रभारी जब्बार मलिक, इस्तखर, हाजी इब्राहिम, रहिस मंसुरी, जागो, विनोद कुमार, सुरेश पंडित, हरीश कुमार, अबरार, अब्दुल विपिन मिश्रा, सीएम झा, सोरज सिंह आदि लोग उपस्थिति थे।


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल