समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। गुरुवार को श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्धक अजय गोयल तथा प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान से विद्यालय का प्रांगण गूँज उठा। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छत्राओं द्वारा गाये गये ए मेरे वतन के लोगो और तेरी मिट्टी में मिल जावा गानों को सुनकर सब देशभक्ति में झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में आर्ट्स एवं मेहंदी स्पोटर्स में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक अजय गोयल ने सभी कार्यक्रमों और प्रस्तुतकर्ताओं की भूरि - भूरि प्रशंसा की तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यकर्म में दीपिका, रीना, बीनू , सीमा, रेणुका शर्मा, पूजा आदि उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment