श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनायी गयी व विशाल भण्डारे का आयोजन


गाजियाबाद। शुक्रवार को भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा भगवान योगीराज श्रीकृष्ण की छटी धूमधाम से मनायी गयी व इस अवसर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन भी ब्लाक,शास्त्री नगर, गाजियाबाद में चंद्रा स्टूडियो पर  किया गया।
इस अवसर पर भोग प्रसाद के रूप में कढी-पकौड़ी, चावल के साथ-साथ कचौरी व सब्जी का भी वितरण किया गया, लगभग 2000 लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन में भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा के सहयोगी चंद्रा स्टूडियो के विनय चंद्रा, दुर्गा ज्वेलर्स के ललित अग्रवाल व विद्या स्टूडेंट सेंटर के मोहित कौशिक की सहभागिता रही व उनका भरपूर सहयोग मिला। सोनू का भी योगदान सराहनीय है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र गुप्ता 'विकास मित्र' द्वारा भगवान योगीराज कृष्ण की महिमा का वर्णन किया गया जिसकी सभी ने सराहना की। शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रभाकर जे पी 'विकास मित्र', श्रीमती अनिता प्रभाकर, श्रीमती मधु मित्तल महिला संयोजिका, जीडी मित्तल व योगेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थित रही। सभी ने भोजन प्रसाद वितरित कर पुण्य लाभ कमाया।


Comments