स्वदेशी फाउंडेशन ने सुनी चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं


लोनी। बिजली की समस्या: स्वदेशी फाउंडेशन की जिला संयोजक भोपाल सिंह के द्वारा सूचना मिली कि लोनी के ग्राम बंथला में निर्मला कुंज 2 नामक एक कॉलोनी है जिसमें पिछले 12 वर्षों से बिजली का कोई प्रबंध नहीं है । यह सुनकर स्वदेशी फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी वहां का जायजा लेने पहुंचे तो देखा वाकई आज के आधुनिक समय में बिजली के बिना अपना जीवन व्यतीत कर रहे सैकड़ों लोग वहां अपनी पीड़ा की व्याख्या करी और बताया कैसे वहां के ग्राम प्रधान ने वहाँ के समस्त कालोनीवासियों को समस्त सुख सुविधाओं से वंचित कर रखा है जब हमारी टीम वहां पहुंची तो हमें पता चला कि केवल बिजली ही नहीं वहां ना सरकारी नल है, ना किसी प्रकार की कोई पानी की सप्लाई है, और ना नाली के पानियों का निकास है । स्वदेशी फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों से समस्याओं का लिखित प्रार्थना पत्र लेते हुए आश्वासन दिया । कि हम प्रशासन व सरकार से आपकी समस्याओं का समाधान करने की जल्द से जल्द मांग करेंगे । 
इस बीच वहां अपनी समस्याओं से जूझ रहे समस्त लोगों, क्षेत्रवासियों व परिवारों में एक खुशी की लहर और उमंग देखने को मिली ।
जलभराव की समस्या: तत्पश्चात स्वदेशी फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी  अभिषेक शर्मा  को मिली सूचना के अनुसार लोनी नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 5 की गली नंबर 13 व 14 की भी समस्या सुनने पहुंचे तो वहां देखा गलियों में लगभग घुटनों तक जलभराव की समस्या है उन्होंने भी लगभग चार-पांच वर्षों से सभी जगह शिकायतें करके देख ली परंतु कोई समाधान नहीं निकला ।
इस बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव राहुल तिसावर, मेरठ मंडल संयोजक विशाल जीनवाल, जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी, लोनी नगर अध्यक्ष शिवप्रसाद, लोनी नगर सचिव प्रशांत वर्मा, लोनी नगर सचिव दिवाकर ओझा, सागर सैनी, अजय पवार व सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।


पं.अभिषेक शर्मा
जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी 
स्वदेशी फाउंडेशन संस्था (रजि०) गाजियाबाद


Comments