Thursday 29 August 2019

ताला तोड़कर मकान में चोरी


अतुल त्यागी
हापुड़। थाना क्षेत्र के पटना मुरादपुर बिजली घर के पीछे बंद पड़े एक मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे फिर मैन कमरे का ताला तोड़कर वहां से गेट तोड़ा उसमें रखी करीब 11000 की नकदी, दो सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी कानों के कुंडल, 1 जोड़ी पाजेब चांदी की एक एक्टिवा स्कूटी एक लैपटॉप इनवर्टर बैटरी एक कीमती घड़ी और उसकी पत्नी के कीमती कपड़े चोर चोरी कर ले गए। मकान स्वामी परमजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह यह बिजली घर के पीछे 2 वर्ष से मकान बनाकर रह रहे हैं। परमजीत दिल्ली मैनेजमेंट होटल में सुपरवाइजर है परमजीत अपने बेटे कीर्तिमान की दवाई लेने मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ गए थे। बदमाशों ने पीछे से ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित ने 100 नंबर पर कॉल किया। जब 100 नंबर नहीं मिला तो थाना प्रभारी रविंद्र राठी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ओर आश्वासन दिया कि जल्द ही चोर पकड़े जायेगें।


No comments:

Post a Comment