थाना ट्रोनिका सिटी: पुलिस द्वारा एक चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद


राजेश भास्कर—
गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा 01 नफर अभि0 प्रदीप उर्फ बाली सभापुर रोड इनाम विहार से मय एक मोटर साईकिल दिल्ली से चोरी की व थाना हाजा से चोरी दो अदद मोबाईल व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा/चोर है। जो पूर्व में लूट व चोरी के अभियोगों मे जेल जा चुका है। जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रदीप उर्फ बाली पुत्र फकीरचन्द नि0 इनाम विहार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद  गाजियाबाद है। उससे बरामदगी में एक अदद मोटर साईकिल स्पेलेण्डर बिना नम्बर रंग सिल्वर दिल्ली के थाना करावलनगर क्षेत्र से चोरी, एक अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज, एक अदद मोबाईल आईटेल कम्पनी संबंधित मु0अ0स0 532/19 धारा 380/411 भादवि, एक अदद मोबाईल जिओनी कम्पनी संबंधित मु0अ0स0 533/19 धारा 380/411 भादवि दर्ज हैं।


Comments