मोदीनगर। सेंट ट्रेरेसा अकैडमी संतपुरा मोदीनगर के प्रक्रम में माननीय विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने कड़ा रुख अख़्तयार करते हुए तहसील मोदीनगर में एस.डी.एम कार्यालय में मोदी समूह के अधिकारियों संग मीटिंग की जिसमें नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी सेंट ट्रेरेसा के फादर, प्रिंसिपल भी उपस्थित थे विधायक जी ने कहा कि शहर में 35 वर्ष पुराने संस्था का जिसमें लगभग 1700 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं अचानक बिना किसी को नोटिस दिए बजरिया पुलिस दीवार खिंच कर रातों-रात स्कूल का मुख्य रास्ता बंद कर दिया गया जिस कारण बच्चों की पढ़ाई का एक साथ बंद हो गई एवं स्कृत से बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता शहर में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है इसलिए सही पक्षों की वार्ता का संज्ञान लेते हुए माननीय उप जिलाधिकारी महोदय ने मोदी समूह के अधिकारियों को आदेश दिया कि स्कूल का रास्ता तुरंत प्रभाव से खोला जाए ताकि अपने अपने पक्ष में जो भी कानूनी कागजात तक शादी बाद में दिए जाएंगे
इस मौके विधायक प्रतिनिधि सुभाष सांगवान जिला महामंत्री अमित चौधरी जिला महामंत्री किसान मोर्चा जितेंद्र सिंह चितौड़ा देवेंद्र चौधरी टेमपाल पवार संजय भदौला आदि लोग उपस्थित रहे
विधायक कार्यालय
विधानसभा 57 मोदीनगर
Comments
Post a Comment