गांधर्व संगीत महाविद्यालय ने अपना40 वां वार्षिक उत्सव , शास्त्रीय गायन, नृत्य की भव्य प्रस्तुति कर मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ पं०देवेन्द्र वर्मा, सुप्रसिद्ध संगीताचार्या डॉ विजय श्री मनुरकर , डॉ तारा गुप्ता, श्रीमती प्रभा गोयल, तरूण गोयल, सुशील कुमार, डॉ हेमलता राजपूत, पं० ज्ञानेन्द्र शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रीमती मालविका भट्टाचार्या, श्रीमती पारूल अवस्थी द्वारा गायन तथा श्रीमती रचना वार्ष्णेय,कु० श्रेष्ठा मुखर्जी द्वारा की गई नृत्य की प्रस्तुति की श्रोताओं द्वारा तालियों से भरपूर प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में फुरकान,सोनम शर्मा, खुशबु गोस्वामी ने गायन प्रस्तुत किया जिनका तबले पर हितेष गोयल तथा हारमोनियम पर जया बनर्जी ने संगत से साथ दिया। उर्वशी महेडिया के कत्थक नृत्य कोबहुत सराहा गया
विद्यालय के छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य तथा गायन की मनमोहक प्रस्तुति का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
विद्यालय की ओर सेअतिथियों को शाल पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अनेकों संगीत प्रेमियों तथा गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रह कर कलाकारों का उत्साह बढाया
मंच संचालन शिखा गोयल ने किया।
Comments
Post a Comment