Wednesday 4 September 2019

आयुष्मान भारत के कैम्प का उद्घाटन


लोनी विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने वार्ड नम्बर 45 में किया आयुष्मान भारत के कैम्प का उद्घाटन, कहा नंदकिशोर गुर्जर जी के अथक प्रयास से सुधर रही है लोनी की स्वास्थ्य व्यवस्था:


बुधवार को लोनी के वार्ड नम्बर 45  में  डूडा विभाग द्वारा आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले बीमा कार्ड के कैम्प काविधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने उद्घाटन किया। 


विशेष सरकारी बैठक के कारण विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने विधायक के संदेश से लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से लाभार्थियों को 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज किसी भी सरकारी एवं गैरसरकारी चिकित्सालय केंद्रों में हो सकेगा। लोनी के गिरी मार्किट में स्थित चौधरी मल्टी हॉस्पिटल में भी इस कार्ड के तहत लाभार्थी ईलाज करवा सकते हैं। इस योजना का मूलमंत्र है कि देश का गरीब, शोषित, वंचित एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी एक स्वस्थ्य एवं सुरक्षित जीवन की गारंटी प्रदान की जा सकें।जब किसी भी घर का सदस्य गंभीर बीमारी की चपेट में आता है तो नौबत घर ज़मीन बेचने तक कि पड़ जाती थी लेकिन अब यह बात गुजरें वक्त की बात होगी क्योंकि लोक कल्याण के लिए दिन रात कार्य करने वाले देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आर्थिक रूप से पिछड़ी जनता को आयुष्मान भारत का सुरक्षा कवच प्रदान किया है।  मोदी जी के इस योजना की विश्व भी तारीफ कर रहा है। अकेले पूरे लोनी में हजारों आयुष्मान भारत का कार्ड वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक केंद्र का विस्तारीकरण कर उसे 100 बेड का किया जा रहा है,  100 बेड का अत्याधुनिक सुविधा से लैस नाईपुरा में अस्पताल बनाया जा रहा है, पिछले दिनों अत्याधुनिक जीवन रक्षण प्रणाली से लैस एम्बुलेंस माननीय विधायक जी के अथक प्रयास से जनता को समर्पित किया गया है। आज हम लोनी में चिकित्सा व्यवस्था को सुधरते हुए देख रहे हैं, आने वाले दिनों में लोनी वासी को ईलाज के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगा ऐसा लक्ष्य माननीय विधायक का है। 


इस दौरान स्थानीय सभासद जीतू भाई सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।


पं ललित शर्मा


No comments:

Post a Comment