Thursday 5 September 2019

अधिवक्ताओं के सामने कानून के रखवाले नतमस्तक

अतुल त्यागी ब्यूरो चीफ
हापुड़ में पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने आज तीसरे दिन हड़ताल की घोषणा करते हुए कचहरी परिसर का मेन गेट बंद कर दिया। तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि अधिवक्ता एसोसिएशन में आज हड़ताल के तीसरे दिन जहां कचहरी का मेन गेट बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया। वही मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल महावीर चौहान अधिवक्ताओं की एकता के सामने झुकते नजर आए तथा मात्र 2 घंटे में अधिवक्ताओं के पक्ष में कार्यवाही करने का आश्वासन देते नजर आए नगर कोतवाली प्रभारी के काफी अनुनय विनय के बाद अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा मुख्य गेट खुलवा दिया गया। जिसके बाद जिला न्यायाधीश किसान अधिवक्ताओं की आगामी रणनीति को लेकर बैठक शुरू हो गई है। साथी नगर कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान 2 घंटे के आश्वासन के तहत कार्रवाई के सबूत लेने वापस चले गए। मुख्य गेट का ताला खुलने पर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष से कुछ अधिवक्ता भी नाराज दिखाई दिए तथा बिना कार्रवाई के गेट खोलने के लिये अध्यक्ष से नाराजगी भी जताते दिखाई दिये।


No comments:

Post a Comment