"बन्थला गांव मे मनोज धामा जी ने कराये गणपति बप्पा विराजमान"


आज दिनांक 07/09/2019 को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान मनोज धामा जी ने बन्थला गांव मे ग्रामवासियों के दुारा गणपति महाराज की मूर्ति की स्थापना के कार्यक्रम मे भाग लिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक संजीव जंगाला व ग्रामीणों द्वारा मनोज धामा जी का माला पहनाकर स्वागत किया ।
मनोज धामा जी ने विधिवत रूप से पूजा पाठ व आरती की तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि गणपति महाराज जी की मूर्ति लोनी क्षेत्र मे जगह -जगह पर स्थापित की जा रही है तथा आने वाली 12 तारीख को धूमधाम से गणपति महाराज का विसर्जन किया जायेगा ।
गणपति विसर्जन का त्यौहार सभी जगह पर बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है ।
सभी भक्त अपनी अपनी श्रद्धानुसार गणपति बप्पा जी को अपने घर व मन्दिरों मे विराजित करते हैं तथा विसर्जन के दिन नाचते गाते हुये भक्त उनको विसर्जित करते हैं तथा अगले बरस उनसे जल्दी आने की प्रार्थना करते हैं ।
इस अवसर पर हिन्दु रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी, सभासद श्रवण चंदेल, रोहित भारदुाज, संजीव जंगाला, संकेत कटारा, भोला पंडित, विशाल, जोनी, देवाशीष, दीपक, अज्जू भारदुाज, जीतू पंडितजी,सौराज जी, अनुज चौधरी ,चिंपू बन्थला,विकास, सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामवासी महिलायें व पुरूष उपस्थित रहे।


Comments