बेटी सुरक्षा दल की कोर कमेटी की मीटिंग कृष्णा सागर रेस्टोरेंट में संम्पन


6 सितम्बर बेटी सुरक्षा दल की कोर कमेटी की मीटिंग कृष्णा सागर रेस्टोरेंट में संम्पन हुई । बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा जी व बेटी सुरक्षा दल की संरक्षक शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ सुधा सिंह जी के नेतृत्व में सभी कोर कमेटी के सदस्यों ने । सर्वसम्मति से मोदी नगर निवासी मोदी नगर  की पूर्व पार्षद बबिता शर्मा को बनाया बेटी सुरक्षा दल (रजिo) का राष्ट्रीय अध्यक्ष  इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि बबिता शर्मा जी सम्पूर्ण भारत मे बेटियो की सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, गारंटी कानून बनवाने के लिए सम्पूर्ण भारत मे जनजागरण कर देश के हर नागरिक को जागरूक करेगी 
इस अवसर पर उपस्थित रहे --
   कोर कमेटी सदस्य 
डॉ एस के शर्मा  डॉ राजाराम आर्य डॉ जमील खान डॉ जुबेर त्यागी डॉ सुनील वसिष्ठ डॉ आर के शर्मा डॉ सुधा सिंह डॉ संजय सिंह संदीप शर्मा अमित सिंघल प्रमोद जेन नरेश अग्रवाल डॉ अनिल कोरी आदि उपस्थित रहे 


Comments