आज भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) मैं महिला मोर्चा का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा बने इस पल के साक्षी
आज भारतीय किसान यूनियन (अ) की बैठक का आयोजन महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी जी के निवास dlf अंकुर विहार मैं किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा मौजूद रहे इस अवसर पर पं सचिन शर्मा ने कहा कि आज समाज सेवा में महिलाओं के आ जाने से बहुत ज्यादा बल मिला है और अब जनसेवा समाज सेवा ईमानदारी और निष्ठा से की जा रहे हैं किसान यूनियन से हजारों की तादाद में लोनी गाजियाबाद बुलंदशहर मेरठ हापुड़ अमरोहा आगरा बागपत शामली मुजफ्फरनगर व अन्य प्रदेश के सभी जिलों में गरीब मजदूर एवं किसान भाइयों की समस्याओं को लेकर सैकड़ों हजारों धरने प्रदर्शन व ज्ञापन दिए हैं
बिना किसी राजनीतिक मंशा के हर जरूरतमंद की मदद भारतीय किसान यूनियन द्वारा की जाती है आज जो संगठन का विस्तार होता है तो देख कर बहुत खुशी होती है और आज उससे भी ज्यादा खुशी का दिन इसलिए है कि अब किसान यूनियन में महिला मोर्चा भी बहुत ताकतवर होता जा रहा है और अब मातृशक्ति के साथ अत्याचारी भ्रष्टाचारियों पर मजबूती से प्रहार कर सकेंगे हम सभी मिलकर मैं सभी महिला मोर्चा की टीम को बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं कि वह हमेशा निरंतर यूं ही आगे बढ़ते
इस मौके पर भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश सचिव मुकेश सोलंकी महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना सिंह सोलंकी देवेंद्र पाठक सुगीर झा किरण बंसल हेमा भट्ट गीता पांडे पुष्पा सुषमा तोमर शालिनी पाठक लक्ष्मी देवी रजनी देवी बबीता सिंह तमाम किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment