चाल सुधारो वरना चाल सुधार देगा चालान
नए ट्रेफ़िक नियम संशोधन ऐसे ही है श्रीमान
सौ रूपये वाला साधारण अब साधारण नहीं
बिना हेल्मेट के हज़ार लेगी कानून की दुकान
सोच समझकर अधीकृत को दो गाड़ी चलाने
वरना नाबालिग पे जुर्माने में जेल का प्रावधान
ये यूरोप की सड़कें नहीं यह माना हमने दोस्तों
भारत में रोड बनाने वाले सौ में अस्सी बेईमान
इमरजेंसी क्या होती तुम सब समझ लोगे साथी
जब एक लाख जुर्माना लेंगे कोतवाली के दीवान
गर नहीं देना जुर्माना पाँच हज़ार या पांच सौ रुपये
कोशिश करके काग़ज़ पूरे कर घर से चलना श्रीमान
सुना होगा भय बिन प्रीत नहीं होती तुम सब लोगे ने
कानून कड़े होंगे तो देश प्रेम भी जागेगा करोगे गुमान
मत डरो यूँ ट्रेफ़िक के नए नियमों से बस सुधर जाओ
शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो ख़तरे में रहेगी जान
मत करो ओवरलोड़ गाड़ियों को तुम क्या रखा इसमें
नेक सलाह मानो कहें भारत के पुलिस वाले ये जवान
सरकारों का क्या वो तो आती जाती रहेंगी यह माना
क़ानून का पालन कर चलाओ नया भारत अभियान
चाल सुधार लो तुम यारो वरना सुधार देगा ये चलान
हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा चलाओ जरा ये अभियान
Comments
Post a Comment