चुनाव आयोग से अपील-अमित पँवार


भाजपा नेता अमित पँवार ने चुनाव आयोग से अपील की चुनाव लडने वाले बहुत से लोग अयोग्य होकर भी चुनाव लडते है। व कुछ लडने की तैयारी भी कर रहे होते है। जिनमे से कुछ चुनाव भी जीत जाते है। लेकिन अयोग्यता के कारण व अपने क्षेत्र मे विकाश कार्य करवा ही नही पाते है। और क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। महोदय चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशी की परीक्षा होनी चाहिए ताकि योग्य जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहकर अधिक विकास कार्य करवा पाये हमारे देश मे छोटे से छोटी जिम्मेदारी के लिऐ भी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। मे  देश का एक जिम्मेदारी नागरिक होने कारण मे आप से निवेदन करता हू प्रत्याशी का चुनाव लडने से पहले कम से कम एक इन्टरव्यू तो जरूर हो आप इस की शुरुआत छोटे चुनावो से जरूर करे


Comments