दरों में रिकॉर्ड तोड़ वृध्दि किए जाने का विरोध, लालटेन प्रदर्शन


ललित चौधरी—


शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी  ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा   बिजली, पेट्रोल ,डीजल ,की दरों में रिकॉर्ड तोड़ वृध्दि किए जाने के विरोध में आज खोडा कालोनी में लालटेन प्रदर्शन किया और खोडा के नवनीत बिहार, आदर्श नगर में जुलूस निकाला और उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार का विरोध किया 


Comments