डॉ राधा कृष्णन शिक्षाविद, दर्शन शास्त्री, प्रखर वक्ता, आदर्श, शिक्षक बेजोड़ समाज सेवक विशिष्ट प्रतिभा संपन्न थे: राम दुलार यादव
साहिबाबाद। भारत रत्न , शिक्षा विद, विश्व के प्रख्यात दर्शन शास्त्री भारत के द्रितीय राष्ट्र्पति श्रद्धेय सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन का जन्म दिवस समारोह कोणार्क पब्लिक स्कूल, शालीमार गार्डन के प्रागण में धूम धाम से अयोजित किया गया | समारोह में आदर्श शिक्षिका गण को प्रतीक चिन्ह, दीप, शाल व श्री फल देकर सम्मानित किया गया | मुख्य अतिथि समाज सेवी राम दुलार यादव को भी संस्था के चेयरमैंन पूर्व प्रचार्य पं. गणेश दत्त शर्मा ने शाल , प्रतीक चिन्ह, श्री फल देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम की अधक्षयता पण्डित गणेश दत्त शर्मा , आयोजन पंकज शर्मा , तथा संचालन नीरज शर्मा , प्रधानाचार्य ने किया | कोणार्क पब्लिक स्कूल के छात्र, छात्राओ ने देश समाज को प्रेरणा देने वाले गीत , नाटक , व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर कला का बेजोड़ व अदभुत प्रदर्शन किया गया | सैकोड़ो शिक्षिक - शिक्षिकाओं अभिभावक गणों व बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया |
शिक्षक दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम दुलार यादव ने कहा कि डॉ राधा कृष्णन शिक्षाविद, दर्शन शास्त्री, प्रखर वक्ता, आदर्श, शिक्षक बेजोड़ समाज सेवक विशिष्ट प्रतिभा संपन्न थे उन्हें उप राष्ट्र्पति कार्य काल में ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया था जो भारत देश का सर्वोच्च सम्मान है हम सभी साथी गण इस अवसर पर आपको श्रधा सुमन अर्पित करते हुए गौरान्वित हो रहे है यह इस बात को ओर भी प्रमाणित करता है की आप का जन्मदिन देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है | दार्शनिक बट्रेड रसेल जो विश्व के महान दार्शनिक ने डॉ. राधा कृष्णनन के राष्ट्र्पति बनाने पर कहा की भारत में दार्शनिक का राष्ट्र्पति बनना विश्व के दार्शनिको का सम्मान है | आप सत्य व समता के प्रबल पक्षधर रहे आप जब भारत के राष्ट्र्पति बने तो बिना किसी स्वीकृत के आम जनता से दो दिन बेरोक, टोक मिलते थे तथा उनकी कठिनाइयोँ को सुन निदान की व्यवस्था करते थे शिक्षक के रूप में भी बच्चो की रूचि के अनुरुप ही उन्हें शिक्षित करते थे तथा कठिन दर्शन शास्त्र का आप ने सरलीकरण किया समाज में भेद – भाव , ऊँच , नीच, नफरत के प्रबल विरोधी रहे तथा समता भाईचारा प्रेम व सत्य के प्रबल पक्ष धर रहे है | आज 21वी शदी में भी देश . समाज में नफरत बढ़ रही है आप के द्वारा बताए मार्ग पर चल कर ही समाज में सदभाव समरसता पैदा होगी हम आप से प्रेरणा ले कर एक कदम चल सके आप के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगो |
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. गणेश दत्त शर्मा जी ने डॉ. राधा कृष्ण के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समारोह में आये अतिथियों , सम्मानित शिक्षको , शिक्षकाओं , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो को आशीर्वाद दिया तथा कहा कि हमे डॉ. राधा कृष्ण जी के जीवन से प्रेरणा ले कर बच्चो में नैतिकता, अनुशासन के साथ , माता – पिता, आचार्य व अतिथि को देवतुल्य मानते हुए उनका सम्मान करने की शिक्षा देनी चाहिए व सत्य अहिंसा का मार्ग अपनाना चाहिए , सैकड़ो साथियो ने द्रितीय राष्ट्र्पति के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी | प्रमुख रहे विमला पांडये , विजय भाटी , मंगल सिंह चौहान , अंशु मान , रुविमन , दीपिका मान , संजय सर , बच्चो ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया प्रमुख है अशी, अरिश, राधा, मानसी, तानू, कहक ,मुस्कान , वंशिका, यवनीशा, गाथा, कुशांग, अर्जुन, अरिश, तनिष्क, कैफ , अंशिका, भूमिका, मानशी, दिपांशी, धनराज, अंजलि, राज कुमार , चहक , फिजा आदि |
Comments
Post a Comment