मनीष पाण्डेय
शिक्षक दिवस के मौके पर आईआईएचएस इन्द्रापुरम मे ग्रीन शिक्षक दिवस मनाया गया, इस मौके पर इन्सिचुट के सभी प्रोफ़ेसर, निदेशक, बच्चे मौजूद थे, उन्होने 50पौधे पिपल, नीम, बेल के लगाये और उन्हें पालने के लिए संकल्प लिया, प्रकृति रुपा भाई ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि ये जो पौधे आज हम लगा रहे हैं, उनके 5 साल तक शिक्षक दिवस के दिन जन्म दिन मनायेन्गे, कारण लगाना काम छोटा है, पालना बडा काम है, और पर्यावरण के रक्षा हेतु हमे पौधे से पेड़ बनाना है, तब जा के हमारा सम्पूर्ण काम पूरा होता है,
सभी उपस्थित लोगो ने इस बात पर अपनी सहमति जताइ कि हम सभी इन पौधों के जन्मदिन मनायेन्गे,
Comments
Post a Comment