हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस 


के के मिश्रा / हरीश सिंह 
सन्त कबीर नगर - प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलरिहा मे भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद स्वर्गीय श्री डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन स्कूली बच्चो प्रधानाध्यापक अध्यापिकाओ के द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर छोटे - छोटे बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया , प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश मौर्या द्वारा शिक्षाविद डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी व उनकी शिक्षा / समाज मे किये गये कार्य वृत्तियो का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि आज हम इनके द्वारा बताये गये पद चिन्हो से हट गये है । काश ! अपने जीवन मे शिक्षक समुदाय अनुशरण करता तो शिक्षा का महत्व कुछ और ही होता । आज मार्डन विद्यालयो का नाम देकर जहां एक तरफ सिस्टम शिक्षक और छात्रो को भारतीय संस्कृति उसकी भव्यता और उसकी विरासत से दरकिनार कराते हुए पाश्चात्य सभ्यता ठोकी जा रही है । जिसमे नम्रता सहनशीलता आपसी प्रेम व सौहार्द की शिक्षा न देकर बल्कि गुड मार्निंग टीचर , गुड मार्निंग मैम , गुड मार्निंग पापा , गुड मार्निंग मेम की शिक्षा दी जा रही है , जिसमे हिन्दी शिक्षा व संस्कार दिखायी नही दे रहा है । दूसरी तरफ सरकारी मिशनरिया अगर अंग्रेजी का विरोध कर रही है और हिन्दी को राष्ट्रभाषा मान रही है तो इन मासूम पाल्यो के ऊपर ऐसी अंग्रेजियत शिक्षा क्यो थोपी जा रही है ? इस अवसर पर सहायक अध्यापक नीलम यादव , विजय लक्ष्मी , सुरेश्वर , श्याम लाल यादव , सृष्टि श्रीवास्तव , शीला देवी , सुधा शर्मा , व वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा , जी एल वेदान्ती , हरीश सिंह आदि मौजूद रहे ।


Comments