आरपीआई पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय हाजी शकील सैफी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हाजी शकील सैफी जी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने थामा आरपीआई पार्टी का दामन हजारों अल्पसंख्यक अन्य समुदाय के लोगों ने भी आरपीआई पार्टी जॉइन की आरपीआई पार्टी अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शकील सैफी ने कहा अल्पसंख्यक को आरपीआई पार्टी से जोड़ने की मुहिम छेड़ी है पूरे भारत में यह मुहिम चलाई जाएगी इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे सरफराज सैफी नदीम खान फहीम खान सरफराज सैफी नदीम खान फहीम खान सुनीता शर्मा रमेश कुमार अरविंद बजाज फजलु सैफी नरेंद्र सिंह जाहिद अहमद वाहिद खान आमिर खान परवेज सलमानी नाजिम मेवाती इसुब आरिफ सलमानी आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment