जीआरपी पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार


   थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 02  शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 08 अदद चोरी के एंड्रॉइड मोबाइल तथा 500 रुपये नकद बरामद हुए है,,अभियुक्तो के नाम मदन पुत्र रवीन्द्रपाल निवासी ग्राम बबूल थाना हाथरस जंक्शन  जिला हाथरस,,सलमान पुत्र नईम निवासी ग्राम हतई थाना धामपुर जिला बिजनोर है,,पुलिस की माने तो उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है।जो लगातार चोरी की घटनाएं कर रहे थे।अभियुक्त मदन आदतन अपराधी है,जो पूर्व में भी थाना जीआरपी मुरादाबाद तथा जीआरपी गाजियाबाद से जेल जा चुका है। ओर जिनपर चोरी के दर्जनों मुकंदमे दर्ज है।।


Comments