Wednesday 4 September 2019

लाइफसेवर एंड हैल्थ वर्कर सोसायटी( LHWS )ने गरीब व अनाथ बच्चों को जरूरत का सामान  दिया

 



आसरा आश्रम में लाइफसेवर एंड हैल्थ वर्कर सोसायटी( LHWS )ने गरीब व अनाथ बच्चों को दवाइयां व खाने की चीजें मुहैया कराई,अन्य जरूरत का सामान भी दिया


ग़ाज़ियाबाद।जहा सड़क दुर्घटना व अन्य नई नई  से हो रही मौत से बचने के लिए लाइफ़सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी,ने मंगलवार को नेहरू नगर बने आसरा आश्रम संस्थान में जाकर अनाथ व बेसहारा बच्चों के बीच जाकर बच्चों को तरह तरह की होने वाली बीमारियों के बारे में बताया।लाइफसेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी ने अपने कार्य को आगे बढ़ाते हुए।मंगलवार को नेहरू नगर के आसरा आश्रम संस्थान में जाकर अपने पहले कदम को बढ़ते हुए लक्ष्य है की और बढ़ाने का काम सुरु किया।जानकारी के अनुसार आपको बता दे लाइफसेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी ने बताया कि किस तरह से लाइफ को सेव करना है,और अपने शहर में पानी कैसे  सेव हो व बढ़ते जहरीले पर्यावरण को कैसे शुद्ध पर्यावरण बनाए,ट्रैफिक के जरिए दुर्घटना से अपने जीवन को कैसे सेव करे।और अन्य  लोगों को कैसे उनके जीवन को सेव किया जाए।लाइफसेवर एंड हैल्थ वर्कर सोसायटी की टीम ने एक कदम जनता की लाइफ सेव करने के लिए बढ़ाया। मंगलवार को ग़ाज़ियाबाद के आसरा आश्रम में लाइफ सेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी की टीम ने जाकर बच्चों के बीच उन्हें गुड मैनर्स बैड मैनर्स के बारे समझाया एवं बच्चों को सेंट्रलाइजर चीज चॉकलेट एवं बॉर्नविटा दिया एवं बच्चों को हैंड सेंट्रलाइजर के बारे समझाया गया तथा आश्रम की मैडम व आश्रम के कोषाध्यक्ष हैदर को आश्रम के बच्चों के लिए जरूरतमंद  कुछ दवाइयां मुहैया कराई गई। जैसे कि बच्चों की क्रोसिन बच्चों की एमसेट सिरप बच्चों की कप सिरप इत्यादि लाइफ़सेवर की टीम ने अपने तरफ से आश्रम को मुहैया कराई।इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए लाइफसेवर एंड हैल्थ वर्कर सोसायटी एनजीओ के अध्यक्ष  एम डी मोबीन खान,उपाध्यक्ष एम आसिफ सैफी, कोषाध्यक्ष शहजाद पाशा, सचिव समाप्ति मजूमदार खान, उपसचिव फिरोज खान, मीडिया प्रभारी समीर मलिक, बोर्ड मेंबर मनीष कुमार मौजूद रहे !!!


No comments:

Post a Comment