महिला एसएचओ को एसएसपी ने किया लाईन सस्पेंड


शौकिन सिद्दकी
गाजियाबाद। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसएसपी सुधीर सिंह का बड़ा एक्शन लेते हुए थाना लिंक रोड़ की महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह को सस्पेंड किया। बताया जा रहा है कि एटीएम चोरों के पास से बरामद रकम में से बहुत मोटी रकम गायब करने का आरोप लक्ष्मी सिंह के ऊपर लगा है। जिस जगह से रुपए बरामद किए गए वहां पर एक सीसीटीवी फुटेज से इस घटना का खुलासा हुआ। आरोप है कि सरकारी गाड़ी में से लक्ष्मी सिंह ने रुपयों का बैग निकाल कर एक प्राइवेट गाड़ी के अंदर रख दिया।
चोरों से पुलिस ने करीब साठ लाख रुपए बरामद किए थे। बाकी रकम जब नहीं मिली तब एसएसपी सुधीर सिंह को महिला एसएचओ लक्ष्मी सिंह पर शक हुआ।
जांच के दौरान आरोप सही निकलने पर महिला एसएचओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए यह कदम उठाया गया।


Comments