Thursday 5 September 2019

पावन चिंतन धारा चैरिटेबल ट्रस्ट (आश्रम) अध्यात्म, देश सेवा तथा भारतीय ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित


ललित चौधरी—


पावन चिंतन धारा चैरिटेबल ट्रस्ट (आश्रम) अध्यात्म, देश सेवा तथा भारतीय ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित संस्थान है जिसकी स्थापना श्रीगुरु पवन सिन्हाजी द्वारा 17-फरवरी-2010 को हुई | आश्रम की प्रथम पूज्या भारत माता और अधिष्ठात्री मां दुर्गा हैं | आश्रम के प्रेरणास्रोत परम पूजनीय-प्रातः स्मरणीय स्वामी विवेकानंदजी हैं | स्वामी विवेकानंद जी को अपना मानस गुरु मानने वाले श्रीगुरु पवन सिन्हाजी स्वामी जी की तरह अपना संपूर्ण जीवन देश व समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर चुके हैं और बच्चों तथा राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्यरत हैं| आश्रम ने गत 9 वर्षों से शिक्षा, बच्चों के तन-मन के विकास, युवाओं के व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण, समाजिक समता, धर्मशास्त्र अध्ययन तथा ध्यान प्रशिक्ष्ण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है|      
आश्रम का एक मह्त्वपूर्ण प्रकल्पहै 'युवा अभ्युदय मिशन' (YAM), जिसका उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास, संकल्प शक्ति, ज्ञान, कौशल, तर्क, मूल्य, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति का विकास करना है, जिससे वे अपने जीवन तथा समाज को न केवल बेहतर बल्कि उपयोगी भी बना सकें| इस मिशनमें 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें समाज सेवा, व्यक्तित्व विकास,  शिक्षण कार्य, भारतीय संस्कृति, तथा आद्यतन समाज की गतिविधियों का अध्ययन शामिल है | 
पावन चिंतन धारा चैरिटेबल ट्रस्ट (आश्रम) युवा अभ्युदय मिशन युवाओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करता  है तथा उन्हें भारतीय संस्कृति , राजनीति , अर्थव्यवस्था आदि विषयों में जागरूक करने के साथ-साथ ध्यान का भी अभ्यास कराता है। युवाओं को समाज की समझ हो तथा वो समाज के मुख्या धारा  से  सीधे जुड़ सकें,  इसके लिए इस मिशन के युवा पर्यावरण तथा शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक प्रयास कर रहे हैं । युवा अभ्युदय मिशन में युवाओं को एक दायित्व भी सौंपा जाता है , जिसका नाम है ऋषिकुलशाला| ऋषिकुलशाला प्रकल्प देश भर में हाशिए पर सिमटे और गरीबी से जूझते बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है | इस ऋषिकुलशाला के 10 केंद्र दिल्ली,ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, मुंबई में खोले जा चुके हैं और कई अन्य शहरों में खुलने की प्रक्रिया में हैं| देश के अलग अलग प्रान्तों से सरे युवाओं को एक मंच पर लाकर, आश्र्मिस वर्ष National Youth Summit का आयोजन कर रहा है | 
आश्रम ने इस वर्ष नवें ज्ञानोत्सव को मनाते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम को नाम दिया है, National Youth Summitजिसका उद्घाटन 7 सितंबर 2019 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी करेंगे तथा इसका समापन 8 सितंबर 2019 को ए.एल.टी. सेंटर,गाज़ियाबाद में देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री राजनाथ सिंह जी करेंगे।


यह Summit आश्रम द्वारा 8 वर्ष से आश्रम द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम 'ज्ञानोत्सव' के अंतर्गत की जा रही है |
11 सितम्बर 1893 को स्वामी जी ने शिकागो में भारतीय धर्म पर अपना वक्तव्य दिया था जिसके उपरांत विश्व ने भारतीय ज्ञान को सिर आँखों पर बैठाया| इस दिवस को आश्रम 8 वर्षों से 'ज्ञानोत्सव' के नाम से मनाता रहा है | 7 सितंबर को जहाँ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी नयी शिक्षा नीति पर युवाओं को संबोधित करेंगे वहीं  केंद्रीय युवा मामलों के राज्य मंत्री माननीय श्री किरेन रिजिजू केंद्र सरकार की युवाओं के लिए बनी नीतियों पर चर्चा करेंगे|'युवा और देशभक्ति'इस सत्र में परमवीरचक्र कैप्टन बाना सिंह जी अपने अनुभवों को साझा करते हुए श्री गुरु पवन सिन्हा जी के साथ चर्चा करेंगे|एक संत और सैनिक के बीच का यह संवाद युवाओं को देशभक्ति के लिए जहाँ एक और उत्साहवर्धनकरेगा वहीं देश को समझने का एक नया नजरिया भी देगा|7सितम्बर शाम को ग़ाज़ियाबाद के RKGIT College में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जहाँ 11 राज्यों से आये युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे|
8 सितम्बर को कार्यक्रम का आरम्भ ग़ाज़ियाबाद केए.एल.टी. सेंटर में आश्रम द्वारा आयोजित दूसरे मोबाइल फिल्म फेस्टिवलसे होगा,जहाँ 'अपराध'विषय पर बनाई गयी फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा तथा उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जायेगा|विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में प्रसिद्ध टी.वी. एंकरश्रीमती निधि अस्थाना एवं वरिष्ठ पत्रकार, शायर एवं गीतकार श्री अलोक श्रीवास्तव जी की उपस्थिति रहेगी|
तत्पश्चात समापन समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी एवं डॉ नीलकंठ तिवारी जी (राज्य मंत्री-पर्यटन, सांस्कृतिक व धर्मार्थ कार्य (स्वतंत्र प्रभार)की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएगी|कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं गाजियाबाद के लोकसभा सांसद माननीय जनरल (रिटायर्ड) वी. के. सिंह जी करेंगे|


No comments:

Post a Comment