प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुये अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


गौतमबुद्धनगर जनपद गौतमबुद्धनगर के इण्डिया एक्सपो मार्ट में आगामी 9 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी तथा डी0जी0पी0 ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं रूट के सम्बन्ध तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जो कि उत्तर प्रदेश व जनपद गौतमबुद्धनगर के लिए गौरव की बात है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बैठक मंे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम को लेकर जिस मार्ग से माननीय प्रधानमंत्री जी का आगमन होगा, उस पर पर्याप्त मात्रा में रिर्हसल आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये, और ऐसे सुदृढ़ प्रयास किये जाये की माननीय वीआईपी के आने पर आम नागरिक को किसी भी प्रकार की कठिनाईयांे का सामना न करना पडे़। समस्त सम्बन्धित विभागों के द्वारा समय रहते अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर ली जायें, ताकि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जा सकें।
   डी0जी0पी0 ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित मानकों के अनुरूप फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था, एंटी सबोटांज चैकिंग, एंटी माईनिंग चैकिंग, मार्ग पर यातायात पुलिस व्यवस्था स्मोक कैंडिल, फायर टेण्डर, बम डिस्पोजल स्कवायड एवं सुरक्षा सम्बन्धी अन्य सभी व्यवस्थायें ब्लूबुक के अनुसार बनायें रखने के लिए पूर्व में ही रिर्हसल कर ली जायें ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये कि सुरक्षित एवं कुशलता के साथ संपन्न बनाने के उद्देश्य से जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी जाये और उन्हंे समय रहते ब्रीफ भी कर दिया जाये।
   मण्डलायुक्त मेरठ अनीता मेश्राम तथा आई0जी0 मेरठ जोन आलोक सिंह ने अपर मुख्य सचिव व डी0जी0पी0 को आश्वस्त करते हुये कहा कि आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो आवश्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये है, उनका अधिकारियों के माध्यम से कड़ाई से पालन कराते हुये आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायंेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित  कार्यक्रम स्थल के लेआउट वरिष्ठ अधिकारियों को अवलोकन कराया गया।
    इससे पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर नाॅलेज पार्क ग्रेटर नोएडा के यूनाईटेड काॅलिज के आॅडीटोरियम हाॅल में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते पुलिस ब्रिफिंग करायी गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि यह अन्तराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जोकि गौतमबुद्धनगर के लिए बहुत ही गौरव का अवसर है। अतः इस अवसर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये, छोटी से छोटी बातांे का ध्यान रखे तथा अपनी अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह से तैनात रहें। उन्हांेने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर यह भी निर्देश दिये कि सुरक्षित एवं कुशलता के साथ संपन्न बनाने के उद्देश्य से जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी जाये और उनको समय रहते रिर्हसल करा दी जायंे।
   इस अवसर पर ए0डी0जी0 जोन, ए0डी0जी0 सिक्योरिटी, ए0आई0जी0 मेरठ जोन,  एस0पी0आर0ए0 रणविजय सिंह, एस0पी0 यातायात ए0के0 झाॅ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Comments