पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित 02 इनामी/वाछिंत (घायल) बदमाश गिरफ्तार
कब्जे से थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से लूट हुई अपाचे मोटरसाईकिल, नकदी व अवैध असलहा बरामद
राजेश भास्कर—
थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनाँक 07-09-19 को दौराने चैकिंग शक्ति खंड-4 से वसुन्धरा नहर पटरी पर समय करीब 17:50 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश
1. मुनीश उर्फ मुनेश पुत्र हब्बू निवासी ग्राम कोठा थाना उगेठी जनवद बदायूं 2. जितेंद्र पुत्र बदन सिंह निवासी उपरोक्त
गोली लगने से घायल हो गए तथा 01 उपनिरीक्षक RP सिंह भी घायल हो गए, घायल बदमाशों व पुलिसकर्मी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों का एक अन्य साथी फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाश
थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1964/19 धारा 394 भादवि में वांछित एवं 25-25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 02 तमंचे 315 बोर मय 02 खोखा, 05 जिन्दा कारतूस व थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से लूटी हुई अपाचे मोटरसाइकिल एवं नक़दी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट/चोरी के 02 दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।
Comments
Post a Comment