पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत बदमाश (घायल) गिरफ्तार, कब्जे एक मोटरसाईकिल व अवैध असलहा बरामदः-
राजेश भास्कर—
थाना मसूरी पुलिस व अल्फा टीम द्वारा दिनाँक 07-09-19 को दौराने चैकिंग भूड़गड़ी बम्बा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुका तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश राशिद पुत्र सद्दीक निवासी जेहरा थानां कोतवाली देहात बुलन्दशहर गोली लगने से घायल हुआ है जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल बदमाश राशिद थाना मसूरी से सरिया लूट में वांछित चल रहा था जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
इसके अलावा घायल बदमाश शातिर लुटेरा है जिस पर दिल्ली और एनसीआर में करीब दर्जन भर से ज्यादा लूट डकैती के मुकदमें है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस व थाना विजयनगर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपरधिक इतिहास
1-513/18 धारा 392/411 थानां कोतवाली गाजियाबाद
2-269/18 धारा392/411 थानां कोतवाली गाजियाबाद
3-611/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थानां कोतवाली
4-1354/18 धारा गैंगेस्टर एक्ट थानां कोतवाली
5-535/18 धारा 395/412 ipc थानां मसूरी
6--537/18 धारा 147,148,149,307 ipc थानां मसूरी
7-87/18 धारा 379 थानां विजयनगर
8-615/19धारा 307 ipc थानां मसूरी
9--616/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थानां मसूरी
Comments
Post a Comment