ललित चौधरी—
प्रतापविहार के एस एस के पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय आयोजित अंतर जनपदीय स्कूल कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 3 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल कर के अपने अपने स्कूल का नाम रोशन किया।। रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक व अध्यक्ष रेन्शी तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में काफी स्कूलों के तकरीबन 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । जिसमे अपने 6 खिलाड़ी कुमिते/फाईट इवेंट में शिवानी, ज्योति व अनंत मावी ने रजत पदक और छवी शर्मा, सूर्या त्यागी व अमित शिकारवार ने कांस्य पदक अपने अपने भारवर्ग में हासिल किया। सभी खिलाड़ियों को पदक हासिल कर लौटने पर लाल कुआं स्थित रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स अकैडमी में रेन्शी तरुण शर्मा व असिस्टेंट प्रशिक्षक केशव शर्मा द्वारा भव्य स्वागत किया गया।।। दिनाँक: 06/09/2019 भवदीय। तरूण शर्मा (संस्थापक व अध्यक्ष : रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया) मो. 7292000543, 8800475422 ईमेल: rmmasdaindia2019@gmail.com
Comments
Post a Comment