संस्कार द कोएजुकेशनल स्कूल के रंगमंच सभागार में कत्थक


01.09.2019को संस्कार द कोएजुकेशनल स्कूल के रंगमंच सभागार  में नूपुर कत्थक केंद्र व देवध्वनि नृत्य विद्यालय व रश्मिरथी कलावृंद के संयुक्त वार्षिकोत्सव की उत्कृष्ट प्रस्तुति नीलाभ ने दर्शकों को मोहित किया। तीनों संस्थानों के करीब 60 विद्यार्थियों /नृत्यांगनाओं ने शास्त्रीय कत्थक व ओडीसी नृत्य के माध्यम से नीले रंग के विभिन्न वैज्ञानिक आध्यात्मिक  साहित्यिक ,पौराणिक महत्ता के अनेक पक्षों को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर एक नीलवर्ण  आभा बिखेरी जिसने शुरू से अंत तक दर्शकों को अपने जादुई प्रभाव से मंत्रमुग्ध रखा। इस कार्यक्रम की कत्थक नृत्य संरचना नूपुर कत्थक केंद्र की निर्देशिका श्रीमती आभा बंसल व देवध्वनि की निर्देशिका श्रीमती अनिंदिता बसु ने की। कत्थक के अलावा इस नीलाभ यात्रा को रश्मिरथी कलावंद  की निर्देशिका श्रीमती मनीषा हांडा व उनकी शिष्याओं ने ओडिसी नृत्य शैली में अपनी अतिथि प्रस्तुति से एक अलग आयाम दिया । इस कार्यक्रम का आलेख व प्रस्तुति श्रीमती आभा बंसल ने अति रोचक व सरल ढंग से की जिस कारण दर्शक इस अमूर्त व गूढ़ विषय से ना केवल जुड़े रहे अपितु आनंद लेते हुए दिखे । 
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसमें गाजियाबाद की प्रथम नागरिक श्रीमती आशा शर्मा ,श्रीमती माला कपूर निर्देशिका  सिल्वर लाइन स्कूल,  श्रीमती शर्मिला रहेजा प्रधानाचार्या उत्तम स्कूल फार गर्ल्स , श्रीमती शशि बनर्जी ,श्रीमती रीता कपूर, श्रीमती वृंदा घोष ,पंडित हरिदत्त्त शर्मा  , श्रीमती तारा गुप्ता, सुश्री विजयश्री मनूरकर प्रमुख रहे ।कार्यक्रम के अंत में श्रीमती आभा बंसल जी ने संस्कार स्कूल के प्रबंधक श्री अमित गुप्ता ,श्रीमती स्वाति गुप्ता जी को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


Comments