साहिबाबाद:- कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 के सरकारी स्कूल को बारहवीं कक्षा तक कराने के लिए प्रदर्शन किया गया। मॉडल को बसे हुए लगभग 200 साल से भी जयादा हो चुके हैं। ये विद्यालय बारहवीं तक ना होने के कारण इस क्षेत्र से अनेक बच्चे मजबूरी में दिल्ली राजधानी के स्कूलों की ओर रुख करते हैं।जहां उनको 3से4 रेलवे ट्रैक व चार पांच मुख्य मार्ग व भारी ट्रैफिक से होकर गुजरना होता है ।
हमारे ख़बर एक्स्पर्ट संवाददाता से फोन कर बातचीत के दौरान स्थानीय निवासी व समाजसेवी अरुण तोमर ने बताया। कि बच्चों को दिल्ली से आने व जाने में कई बड़े हादसे होने की आशंका बनी रहती है । अनेक बच्चे गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। और कई अपनी जान भी गवां चुके हैं। जब भी कभी इलेक्शन का दौर आता है। तब नेता गण झूठे आश्वासन देकर के चले जाते हैं। उसके पश्चात कभी भी मुड़ कर वापस भी नहीं देखते। हमारा उत्तर प्रदेश सरकार व संबंधित अधिकारियों से कहना है। कि जल्द ही इस विद्यालय को 12वीं तक किया जाए। अन्यथा उनके खिलाफ हम ऐसे प्रदर्शन करते रहेंगे।
मुख्य रूप से प्रदर्शन करने वालों में अरुण तोमर,शीला राघव, किशोर कुमार, चांद तोमर, फतन राघव, आशी, कदम राघव, सुशील राणा, परमजीत कौर, रेणु राणा, जय वीर राणा, मीनाक्षी, रिंकू पाल, हितेश पाल, व रवि राघव मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- अजय सोलंकी
Comments
Post a Comment