शिक्षा संस्थान का उद्घाटन


2 सितंबर 2019 को पंचशील कॉलोनी भोपुरा जिला गाजियाबाद में निशुल्क शिक्षा संस्था द्वारा 1 शिक्षा संस्थान का उद्घाटन क्षेत्रीय निगम पार्षद हरवीर प्रधान राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना राष्ट्रीयअध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल महानगर महामंत्री भारतीय जनता पार्टी राजन आर्य वाल्मीकि सचिन कुमार टाक रोहतास नगर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी पंचशील कॉलोनी के प्रधान नानक मेवाती द्वारा की गई मंच का संचालन राकेश पर्चा ने किया कार्यक्रम के संयोजक सुभाष जी जीनवाल मुकेश मेवाती शौकील, राजू ,अमर जी, प्रदीप शर्मा जी, बालकिशन शर्मा जी, काजनिया जी, फोरमैन ,अमित सुमित लाजपत नगर मंडल महिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उषा बागड़ी सुरेंद्र चंदेल भोपुरा रोहित सूद आदि मौजूद रहे वह आए हुए अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वाद किया गया वक्ताओं ने बताया कि हमें हर वर्ग मैंशिक्षा ग्रहण करनी चाहिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह आवाज उठाएगा जब जाकर दलित मजदूर गरीबों का कल्याण होगाइस अवसर पर भाईनानक चंद मेवाती जी का मुकेश मेवाती जी का सुभाष जीनवाल जी का आए हुए अतिथियों ने निशुल्क संस्था चलाने पर धन्यवाद किया स्वागत किया इस अवसर पर देवेंद्र चंदेल रविंद्र कुमारअनिल चुड़ियाला जुम्मन लाल प्रधान संजय चंदेल राजेश प्रवक्ता परवीन चड्ढा राहुल टांक डॉक्टर वाली मिंटू वैद्य कर्मवीर भारतीमौजूद रहे इस अवसर पर महिलाएं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया


Comments