शिक्षक दिवस के मौके पर वार्ड 64 गरिमा गार्डन स्थित प्राइमरी स्कूल में 1से लेकर 5वी तक के क्लास रूम में छत के पंखे लगवाए गए !अभी पिछले हफ्ते मैंने स्कूल का निरीक्षण किया था! तो देखा क्लास रूम में बच्चे जमीन पर बैठे हैं!और गर्मी से उनका बुरा हाल है! आज उनकी क्लास रूम में मैंने निजी खर्च से पंखे लगवा दिए हैं! अतः मेरी जिला प्रशासन व सीनियर प्रतिनिधियों से अपील है कि इस पिछड़े क्षेत्र में आने वाले इस प्राथमिक विद्यालय में भी अपनी कृपा दृष्टि डालें!और 376 बच्चों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था और 2 जर्जर अवस्था में पड़े कमरों की मरम्मत करवाने की कृपा करें!
तेजपाल सिंह राणा
निगम पार्षद
वार्ड64गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद
Comments
Post a Comment