गाजियाबाद: पुराना विजय नगर, रविदास कालोनी स्थित 'इन्दु शिशु विद्या सदन' संचालित 'ममता की छांव सेवा ट्रस्ट' में 'शिक्षक दिवस' पर 'शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन हुआ। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट की चैयरमेन इन्दु बाला अरोड़ा ,संरक्षक मेघ राज अरोड़ा व श्याम बाबू , मंत्री अमोद कपूर, उपाध्यक्ष यतीन्द्र शर्मा ,कार्यालय प्रमुख सागर जी, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा , ट्रस्टी सतीश जी, लख्मी चन्द, बरनवाल जी, ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट की महिला समिति की उपाध्यक्ष पिंकी कपूर, मंजू शर्मा, मंत्री सुशीला सागर, सहमंत्री सुधा जी, समिति प्रभारी अर्चना शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा व शिक्षक राजेश, मंजू, संगीता, बबिता,बबिता,गीता व शिवानी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment