लोनी भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे विकास कार्यों का नारियल फोडकर उद्घाटन किया ।
1:-वार्ड नं 30 की वर्धमानपुरम कालोनी मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने 24 लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।
2:-वार्ड नं 18 इन्द्रापुरी कालोनी मे 12लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
कालोनीवासियों ने माला पहनाकर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का स्वागत किया ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी कालोनीवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद प्रतिबद्ध है ।
आप लोगों को बताते हुये मुझे बेहद हर्ष हो रहा है कि हम लोगों के दुारा लोनी के विकास के लिये प्रदेश सरकार से विशेष पैकेज की मांग की गयी है एवं हमारी मांग पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों के दुारा विचार किया जा रहा है तथा इसके हम लोगों को सकारात्मक संकेत मिले है जल्द ही लोनी की कायाकल्प होने जा रही है लोनी नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये बडी धनराशि आवंटित होने जा रही है ।
लोनी की बडी समस्या जलभराव की है जलनिकासी के लिये योजना बनायी जा रही है जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान कराया जायेगा । आने वाले समय मे हम लोग लोनी को एक सुन्दर, स्वच्छ व आदर्श शहर बनायेंगे इसमे आप लोगों का भी सहयोग चाहिये होगा जैसे आप लोग पालीथीन का प्रयोग ना करे, कूडा केवल नगरपालिका की गाडियों मे ही डाले, पानी को व्यर्थ ना बहाये ,अपने आस-पास साफ-सफाई रखे आदि छोटे -छोटे कार्यों करे ।
एक आदर्श शहर का आईना उसके आदर्श नागरिक होते हैं ।
कालोनीवासियों ने विकास कार्यों के लिये रंजीता धामा जी का आभार प्रकट किया तथा रंजीता धामा जिंदाबाद के नारे भी लगाये उपस्थित लोगों ने नगरपालिका को सहयोग देने का भी आश्वासन किया कि हम लोग उनके दुारा बतायी गयी बातों पर भी अम्ल करेंगे ।
इस अवसर पर सभासद प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र सभासद, जमील भाई ताहिर,राजन स्वामी,लोकेश, धवन भैया, जय भोले ,रोहताश,रामबीर शर्मा, महावीर सिंह, अालोक यादव, पूनम देवी, हसीना,मुन्नी देवी, सरिता देवी, सोनम शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment