स्ट्रीट लाइट पोल आने से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल: तेजपाल सिंह राणा


 


वार्ड 64 गरिमा गार्डन के अंतर्गत अति पिछड़े क्षेत्र लक्ष्मण गार्डन में जहाँ बिजली का एक भी पोल नहीं है ! पूरा क्षेत्र शाम होते ही अँधेरे में डूब जाता है! बिजली के तारों को बांस बल्लियों के सहारे घरों तक लाया गया है! शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद भी विद्युत विभाग की उदासीनता चरम पर है! इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट पोल पास कराये गए हैं ! जिनको लगाने का कार्य आज से आरम्भ किया गया है!स्ट्रीट लाइट पोल आने से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है!पहली बार इस क्षेत्र में विकास कार्य की शुरुआत हुई है!
तेजपाल सिंह राणा
         निगम पार्षद
वार्ड64गरिमा गार्डन
नगर निगम ग़ाज़ियाबाद


Comments