योग महोत्सव आयोजित


ललित चौधरी—
गाजियाबाद मे गाजियाबाद प्रथम योग महोत्सव श्री एम.के.सेठ जी,  संचार रत्न, मुख्य महाप्रबंधक, ALTTC सेन्टर के सानिध्य मे, अखिल भारतीय योग संस्थान और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाए जैसे क्रीड़ा भारती ,दिव्य योग संस्थान के सहयोग से मनाया गया । इस महोत्सव मे  8 वर्ष के बच्चो से लेकर 65 वर्ष के साधकों ने 6 केटेगरी के साधकों ने प्रतिभाग किया । इसमे under-11, under-14, under-19 under-25, under-50, under-65 उम्र तक के साधकों ने भाग लिया ।  लगभग 50 स्कूलो के बच्चो ने और पी.एस.यू. के 500-600 बच्चो और साफ्ह्कौ .ने प्रतिभाग किया । इसमे केटेगरी वाईज प्रथम, द्वितिय और तृतीय आने वाले बच्चो और साधकों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट बांटे गये और योग के क्षेत्र मे सराहनीय काम करने वाले साधकों और पदाधिकारियों को "गाजियाबाद योग रत्न सम्मान और गेस्ट ऑफ होनर से नवाजे गये ।  जिनके प्रमुख नामो मे श्री एम.के.सेठ, संचार रत्न, ए.एल.टी.टी.सी. सेन्टर, श्री ललित भूषन, श्री हृदयेश कुमार, श्री डी.के.गौतम, अखिल भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष श्री के .के अरोड़ा, श्री राजेन्द्र मदान, मुख्य संयोजक, गाजियाबाद प्रथम योग महोत्सव, श्री राजेश शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, क्रीड़ा भर्ती से ऋचा सूद, श्री सुदर्शन, पतान्जलि योग से श्री राजवीर सिंह, भारतीय योग संस्थान से श्री योगेश शर्मा आदि थे ।   यह कार्यक्रम दिनांक 06/09/2019 को सुबह 8:30 बजे से 3 बजे तक चला ।                                                                                                                अंत मे सिंगल मयूजिकल योग कार्यक्रम और ग्रुप   मयूजिकल योग कार्यक्रम भी हुआ । यह इस प्रकार का गाजियाबाद मे एक अनूठा योग महोत्सव हुआ । जिससे लोगो मे योग के प्रति ध्यान आकर्षित होगा । और लोगो मे योग के प्रति रुचि बढ़ेगी ।  यह गाजियाबाद का प्रथम योग महोत्सव और अखिल भारतीय योग संस्थान के सहयोग से हो रहा है । आए हुये अतिथिगणों, बच्चो और साधकों ने इस आयोजन की काफी तारीफ की । और कहा, कि ऐसे कार्यक्रम बार-बार होने चाहिये । जिससे लोगो मे योग के प्रति जागरूकता हो । इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां निम्न है । मुख्य संयोजक का यह सपना है, कि गाजियाबाद के हर छोटे-बड़े पार्क मे योग की क्लास खुले । अगर किसी को योग क्लास खुलवानी हो, तो निम्नलिखित मो.7982815554 पर सम्पर्क कर सकता है ।


Comments