राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल ने गौवश से भरा ट्रक पकड़ा


दादरी। रात को कपुर भाई व अव्वाभन भाई द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नम्बर GJ 07vw3270 है राजकोट की तरफ़ जा रहा है जिसमें गौवश को काटने के लिये ले ज़ाया जा रहा है तुरंत इसकी सुचना गौ रक्षा दल के हिरेन भाई को दी पुरी टीम ने तुरंत नाका लगाकर प्रशासन को अवगत कराया ओर रामपुर पाटिया के पास ट्रक को पकड़ लिया जिसमें 15 गौवश को बूरी तरह बांध कर गाड़ी में ले ज़ाया जा रहा था जिसमें दो गौवश की सास घुटने से मौत हो गयी। तुरंत डाक्टर को मोके पर बुलाकर सभी गौवश का ईलाज कराया ओर पानी चारा खिलाकर गौ शाला भिजवाया गया कसाईयो के ख़िलाफ़ वल्लभपुर पुलिस थाना में कसाईयो के ख़िलाफ़ मुक़दमा क़ायम कराया गया है। पुरी टीम के चरणों में नमन:करता हूँ।
वेद नागर भाजपा
प्रभारी दादरी विधानसभा 62
*राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल। *
9999969132


Comments