सरदार सिंह भाटी के वार्ड में सड़क निर्माण कार्य होने से पूर्व नगर निगम ने की नपाई


गाजियाबाद। श्री राम एन्क्लेव, गौरी शंकर एन्क्लेव, स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव शालीमार गार्डन वार्ड 37 साहिबाबाद गाज़ियाबाद की सड़के नगर निगम के अधिकारिओ के साथ नपवाई जो हमारी महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी के प्रयासों से पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के कोटे से लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 2500 मीटर सड़क तीनो कम्पाउंड की सड़क और नालिया बनेगी साथ मे रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, नगर निगम निर्माण के राजेश शर्मा जी मौजूद रहे


Comments