सोहेब सलमानी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय दद्दू प्रसाद को शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की बधाई

दिनांक 5 अक्टूबर सन 2019 को गाजियाबाद विजयनगर एल ब्लॉक यू रिच हेयर स्टूडियो पर सत्य विद्या विकास सेवा समिति अध्यक्ष सोहेब सलमानी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय दद्दू प्रसाद जी को शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सत्य विद्या विकास सेवा समिति अध्यक्ष सोहेब सलमानी रामनारायण सचान गुरुजी वरिष्ठ समाजसेवी सनी राणा शोएब अल्वी जगदीश भाकुनी ईश्वर लाल आदि लोग उपस्थित रहे माननीय मंत्री जी के जन्मदिन पर माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद जी से चर्चा करते हुए


Comments