तेजपाल सिंह राणा हुये भण्डारे में शामिल


संवाददाता
साहिबाबाद। पुलिस चौकी तुलसी निकेतन में महानवमी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी बॉर्डर राकेश मिश्र, साहिबाबाद कोतवाल जे.के. सिंह, चौकी प्रभारी सलाउद्दीन के साथ तेजपाल सिंह राणा पार्षद नगर निगम गाजियाबाद ने भी प्रसाद वितरित किया और महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, महाराज मछंदर पुरी के साथ प्रसाद ग्रहण किया।



Comments