महिलाओं में बढ़ रही है अंडाणु कम होने की समस्या 

8 अक्टूबर 2019 मोदी नगर जिला गाजियाबाद में फ्री मेडिकल कैम्प सम्पन्न



संवाददाता
गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एवं एस सी आई -आई.वी.एफ हॉस्पिटल नोएडा द्वारा यूनिक इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस राज चौपला मोदी नगर में निःसंतान दंपतियों के लिए एक फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया । 
इस कैम्प में 55 निःसंतान दम्पतिओ की फ्री जांच की गई जिनको फ्री परामर्श दिया गया एवं 10 पुरुष  मरीज़ो में शुक्राणुओं की कमी पाई गई व 15 महिलाओं में अंडाणुओं की कमी पाई गई । 
इस अवसर पर आई.वी.एफ विशेषज्ञ डॉ शिवानी गोर ने बताया कि वर्तमान में 50 फीसदी पुरूष ऐसे है जिनमे या तो शुक्राणु बहुत कम है या है ही नही ।
सम्पूर्ण विश्व मे ये चिंता का विषय है । आज के कैम्प में जिन लोगो की जांच की गई ।उनमे 50 फीसदी में शुक्राणुओं व अण्डाणुओं की कमी पाई गई ।



20 फीसदी पुरूष ऐसे थे । जिनमें शुक्राणु थे ही नही । ऐसे लोगो मे बच्चा पैदा करने की क्षमता नगण्य होती है । डॉ शिवानी गोर ने बताया कि ये समस्या मोदी नगर की नही है या भारत की नही है ये समस्या पूरे विश्व की समस्या लोगो के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है । इस पर WHO भी शुक्राणुओं की लगातार घट रही संख्या पर चिंता व्यक्त कर चुका है । पहले जिन पुरुषों के स्पर्म में दो करोड़ शुक्राणु होते थे उन्हें स्वस्स्थ माना जाता था पर अब यह संख्या डेढ करोड़ कर दी गई है ।  डॉ शिवानी ने बताया कि SCI  IVF हॉस्पिटल  नोएडा 8 वषों में विश्व के 55 देशों में 2000 से अधिक बच्चे IVF तकनीक द्वारा जन्म ले चुके है । अब ये तकनीक सस्ती ओर शुलभ हो चुकी है ताकि कमजोर परिवार भी इस तकनीक का लाभ ले सके  बस जरूरत है तो केवल सही मार्गदर्शन की इस लिए हम प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा व उनकी पूरी टीम का सहयोग लेकर सम्पूर्ण भारत में जगह जगह जाकर लोगो का कैम्प के जरिये मार्गदर्शन कर रहे है । इस अवसर पर पी सी एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ डॉ शिवानी गोर जी का बुके देकर सम्मानित किया । एवं डॉ शिवानी गोर जी द्वारा ये प्रयास निसंतान दम्पतिओ को के लिए एक सपने को सच करने जैसा होने पर बधाई दी । इस मौके पर डॉ शिवानी ने यूनिक ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ सुधा सिंह जी  व pcma की पूरी टीम का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। 
सम्मलित रहे 
डॉ जमील खान राष्ट्रीय महा सचिव PCMA  डॉ संजय सिंह जिला अध्यक्ष PCMA डॉ सुनील उपाध्यक्ष डॉ जुबेर त्यागी प्रदेश प्रभारी It सेल  डॉ रेखा सिंह डॉ विनीत आदि उपस्थित थे।
निवेदक: डॉ अनिल कुमार मीडिया प्रभारी गा. बाद


Comments