समीक्षा न्यूज के सम्पादक धनसिंह व संवाददाता राजेश भास्कर को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अन्तरर्गत गरिमा गार्डन वजीराबाद रोड़ स्थित न्यू इंडिया कैम्पस के प्रांगण में राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के सहयोग से मीडियाकर्मियों की ऑनलाइन संस्था मीडिया फैमिली ने गत मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया जगत की कई नामी हस्तियों के साथ ही कई बड़े समाजसेवी और राजनेता मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपलब्धियों से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान बनाने वाले चर्चित न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, अमर भारती मीडिया के समूह संपादक शैलेन्द्र जैन, मैनेजिंग एडिटर आलोक वर्मा, चीफ मैनेजिंग एडिटर देवनाथ, गोपालगंज कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के चेयरमैन मनीष सिन्हा, पूर्व विधायक बीएन जयसवाल, प्रख्यात ज्योतिषी सी के झा, विख्यात समाजसेवी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी रहे पंडित शिवकुमार शर्मा ने युवा पत्रकारों का हौसलावर्धन करते हुए अपनी बात रखी।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र कुमार राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी ने कहा कि आरएसवीपी का जैसा नाम है वैसा ही काम है। हमारा एक ही लक्ष्य है वो है सर्वजन विकास। इस नारे और सोच के साथ हम कार्य कर रहें है और कार्य करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यदि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो उनके पार्टी द्वारा जारी सात सूत्रीय घोषणाओं को वे पूरा करेंगे।
समीक्षा न्यूज के संवाददाता राजेश भास्कर को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
सम्मान समारोह के दौरान मीडिया फैमिली की डायरेक्टर माही यशोधर और विकास मिश्रा ने बताया कि अगले वर्ष भी मीडिया फैमिली ऐसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। कहा कि मीडिया फैमिली का उद्देश्य देश भर के पत्रकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है। जहां उनकी प्रतिभा का समुचित सम्मान हो।
मीडियाकर्मियों की ऑनलाइन संस्था मीडिया फैमिली की तरफ से डीजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कई पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वर्धन त्रिवेदी एबीपी एंकर ने कहा कि एक अच्छी सोच के साथ ही एक अच्छे समाज व अच्छे देश का निर्माण होता है। हमे हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करना चाहिए। समय का सदुपयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होने सभी पत्रकारों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के उदघोषक एसपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी मीडिया फैमली के साथ हर वर्ष पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम रखेगी। मीडिया फैमिली श्रेष्ठ सम्मान के समापन पर राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राजपूत ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि उनकी पार्टी देश हित में लगातार काम करती रहेगी।
मंच संचालन पंडित सूर्य प्रकाश शर्मा ने किया।
समीक्षा न्यूज के सम्पादक धनसिंह को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर सम्पादकों में समीक्षा न्यूज से धनसिंह, गाजियाबाद किंग से रविदत्त निमेश, ग्रेट नेशनल अचीवमेंट से विजय भाटी, गगन टाइम्स से सीपी सिंह, तंवर न्यूज से अमित तंवर सहित अन्य एवं संवाददाताओं में समीक्षा न्यूज से राजेश भास्कर, अटल इंडिया से रामकरन जायसवाल, लोनी उदय से विजय मिश्रा, मीडिया सार से सरताज खान, ब्रहम पोस्ट से साजिद खान सहित अन्य समाचार पत्रों खबरों का कहर, सच्चाई की रोशनी, आनंद धारा, भावना—ए—हिन्द, सत्ता बंधु आदि सहित अमर उजाला, दैनिक जागरण, जन सागर टुडे सहित अन्य समाचार पत्रों के संवाददाताओं को भी सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment