सपा कार्यकर्ताओं ने नोटबन्दी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया


संवाददाता
साहिबाबाद। सपा साहिबाबाद विधानसभा द्वारा नोटबन्दी दिवस को काला दिवस  के रूप में समाजवादी पार्टी साहिबाबाद ने मनाया। बैंक की लाईन में ही जन्म लिए खजांची जी का 3 तीसरा जन्मदिन केक काटकर धूम धाम से मनाया गया एवं खजांची के लंबी उम्र एवं उज्वल भविष्य की कामना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने किया,
केक काटने से पूर्व समाजवादी पार्टी साहिबाबाद निवर्तमान अध्यक्ष पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि नोट बंदी का निर्णय देश हित मे नही रहा आज नही आतंकवाद कम ,न ही कालाधन आया,न ही वेरोजगारो को रोजगार मिला न किसानों को उचित मूल्य मिला,आज देश का रुपया डॉलर के मुकाबले बहुत पीछे हो चुका है हम देश के नौजवानों को सोचना होगा,
काय॔क्रम मे मुख्यरूप से सपा पाष॔द दल के नेता मौ कल्लन मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक वरिष्ठ सपा नेता अरविंद कठेरिया ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमार  सचिव मुज्जू चौधरी वसीम इदरीशी ताजीन मन्सूरी समीर मन्सूरी शोभा पाठक अख्तर मलिक इरफान खान रंजीत कुमार  सोनू  चन्द्रशेखर विपिन मिश्रा राहुल नजर ताहिर नाजीम आदि लोग उपस्थिति थे 



भवदीय =जब्बार मलिक पूर्व  मीडिया प्रभारी साहिबाबाद  विधान विधान सभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद


Comments