तेजपाल राणा ने की समाज में आपसी भाईचारा, अमन, शान्ति, सदभाव बनाये रखने की अपील


संवाददाता
साहिबाबाद। गरिमा गार्डन स्थित तेजपाल सिंह राणा निगम पार्षद वार्ड 64 गरिमा गार्डन ने अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के फैसले को लेकर  समाज में आपसी भाईचारा,व अमन शान्ति सदभाव बनाये रखने की अपील की गई। सभी समाज के लोगों ने अपने अपने विचार रखे और समाज का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की। माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करने का संकल्प लिया। समाज के सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर हाजी इस्लाम, इक़बाल सैफी, नूर मोहम्मद, सिराज अहमद, इदरीश,जमालुद्दीन कुरैशी, रहीश कुरैशी, आकिल,  नईमुद्दीन, राजकुमार चौ, बाबू यादव, कुलदीप, नीरज गौतम,धीरज,उमेश चौधरी, राजीव चौधरी, विक्रांत,प्रददुम, सियाराम सिंह, सुक्रमपाल सैन, सौरव त्यागी, सागर जांगिड़ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



Comments